पूर्णिया, जुलाई 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी स्वीटी सहरावत ने मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। अपने कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण के लिए आसूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया। उन्होंने थानावार घटित आपराधिक मामलों के डेटा का बारीकी से अवलोकन किया एवं कांडों में प्रगति की जानकारी ली। साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कांडों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया। वारंट एवं कुर्की- जब्ती के मामलों के निष्पादन में गति लाने के लिए भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया। साथ पुलिस लगासतार गश्त क्षेत्र में बनाए रखने एवं लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। इस अवासर पर सभी एसडीपीओ, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...