मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में शनिवार को एसएसपी सुशील कुमार ने स्थानांतरित हुए जिले के डेढ़ दर्जन थानेदारों को विरमण का आदेश दिया। साथ ही कहा कि दो से तीन दिन के अंदर सभी को संबंधित जिले में ज्वाइन करना होगा। सोमवार तक जिले के डेढ़ दर्जन थानेदार बदल जाएंगे। दूसरे जिले से आने वाले नए अधिकारियों को थानेदार बनाया जाएगा। क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सभी इंस्पेक्टर को बताया कि चूंकि थानेदार का स्थानांतरण हो गया है, ऐसे में चुनाव अवधि में अधिकतर थानों में नए थानेदार होंगे। ऐसे में इंस्पेक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्हें न केवल नए थानेदारों के इलाके में अपराध नियंत्रण को लेकर कारगर निर्देश जारी करने होंगे, बल्कि चुनाव के दौरान बनने वाली रिपोर्ट में भी थानेदारों को सहायता करनी होगी। क्राइम ...