मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। जनपद में पहली बार थाना स्तर पर जमुनापार थाने पर एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि क्राइम मीटिंग का उद्देश्य सुधार है, दंड नहीं। समीक्षा में साइबर अपराध पर विशेष फोकस किया गया। नववर्ष में पहली बार जिले के थाना जमुनापार में मंगलवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने नयी पहल करते हुए अपराध समीक्षा की। इसको लेकर थाने को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया। दोपहर करीब सवा 12 बजे एसएसपी के पहुंचते ही उन्हें गारद द्वारा सलामी दी गयी। एसएसपी ने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चेताया कि लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करें। इसके लिये सभी सीओ से भी कहा कि वह इस ओर ध्यान दें। ठंड के मौसम में रात्रिगश्त पर जोर देते हुए कहा कि गांव-गा...