जामताड़ा, अगस्त 12 -- क्राइम मीटिंग: लंबित कांडों में शिथिलता पर 12 आईओ को शोकॉज, तंबाकू नियंत्रण पर फोकस का निर्देश - एसपी ने अगस्त माह में तंबाकू नियंत्रण अभियान पर फोकस करने का पुलिस पदाधिकारियों को दिया टास्क जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला पुलिस मुख्यालय में सोमवार को एसपी राजकुमार मेहता की अध्यक्षता में मंथली क्राइम मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में फरार वारंटी की गिरफ्तारी, लंबित कांडों का अनुसंधान, नियमित वाहन जांच सहित कई बिंदुओं की समीक्षा की गई। वहीं समीक्षा के दौरान लंबित कांडों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर 12 अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को शोकॉज नोटिस जारी किया गया। वहीं, बेहतर प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और ला...