बलिया, नवम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। पुलिस लाइन के सभागार में मंगलवार को आयोजित क्राइम मिटिंग में एसपी ओमवीर सिंह ने थानेदारों के पेंच कसे। समय पर विवेचना पूरी नहीं होने पर कई थानाध्यक्षों की उन्होंने क्लास लगायी। कहा कि ठंड के मौसम में पुलिस को रात में अलर्ट रहना होगा। अपराध समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस कप्तान ने कहा कि जनशिकायतों की जांच कर तत्काल निस्तारित किया जाय। वांछित अभियुक्तों और वारंटियों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहों-तिराहों पर चेकिंग रुटिन हिस्सा होना चाहिये। अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों तथा क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी अपराध में तेज से ग...