मेरठ, जुलाई 27 -- मवाना और रामराज से शुक्रवार को चार लोगों को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए उठाया। चारों के परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार की महिलाओं ने कंट्रोल रूम को अपहरण की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। शुक्रवार शाम मवाना के जविंदर एवं रामराज के भीम, वंश, गौरव को क्राइम ब्रांच टीम उठा ले गई। चारों के अचानक गायब होने के बाद महिलाओं द्वारा रात 12 बजे कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए बताया कि अपहरण हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामराज निवासी महिला रूबी और मवाना निवासी महिला से वार्ता की। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम उठा ले गई है। महिलाओं का कहना था कि रंजिश के चलते चारों का अपहरण कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...