मेरठ, जुलाई 4 -- टीपीनगर क्षेत्र में घर में अकेली महिला को डरा-धमकाकर खुद को क्राइम ब्रांच कर्मी बताकर 30 हजार की रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया घटना में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 26 जून को तीन पुरुष और तीन महिलाएं टीपीनगर की शिवहरि मंदिर कॉलोनी में रहने वाली संगीता के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच बताते हुए संगीता के घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कुछ आपत्तिजनक सामान संगीता के घर में छुपाकर उसकी वीडियो बना ली। वीडियो के आधार पर संगीता को जेल भेजने की धमकी देते हुए आरोपियों ने उनसे दो लाख रुपये मांगे। दहशत में आई महिला ने आरोपियों को 30 हजार रुपये दे दि...