नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक बदमाशा को द्वारका के धूलसीरस चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी प्रवीण उर्फ बाली दिल्ली के पालम का रहने वाला है। वह हत्या के प्रयास और सशस्त्र डकैती के दो सनसनीखेज मामलों में वांछित था। उसके पास से अत्याधुनिक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से नंदू गिरोह के गुर्गे बहादुरगढ़ निवासी सुनील उर्फ शीला से जुड़ा था। इससे पहले द्वारका जिले की पुलिस ने उसे हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था, उस समय वह नाबालिग था। छापेमारी के दौरान आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलाईं थीं, सिपाही संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था।

हिंदी हिन्दु...