नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत वांछित एक कुख्यात अपराधी जाफर हुसैन को हरियाणा के झज्जर जिले से गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश नहीं होने के कारण उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस अब उससे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। जाफर हुसैन को पहली बार 24 अगस्त 2018 को दिल्ली गेट इलाके से 510 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसे जमानत मिल गई थी। इसके बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...