नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन ट्रैक बैक के तहत चोरी हुए 265 मोबाइल फोन बरामद कर सोमवार को उनके मालिकों को लौटाया है। इसके पहले क्राइम ब्रांच ने 19 फरवरी को 216 बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपा था। क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 'ऑपरेशन ट्रैक बैक-टू के तहत पुलिस ने 265 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर 29 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, जिससे 72 मामलों को सुलझाया। आरोपियों से बरामद कुछ फोन पर ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज थी, जबकि अन्य को दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉस्ट रिपोर्ट के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...