भदोही, दिसम्बर 9 -- भदोही, संवाददाता। चांदी खरीदने के बहाने वाराणसी के कारोबारी को गोपीगंज में बुलाया गया। दो युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर पांच लाख रुपये हड़प लिए। मामले में पुलिस ने वाराणसी के तीन नामजद एवं गोपीगंज के दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रपट दर्ज किया है। प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है। वाराणसी जिले के भैरव नगर कालोनी, संख्या 5/168-के पांच दौतलपुर पोखरा पांडेयपुर निवासी आशीष सिंह रघुवंशी ने तहरीर दिया। कहा कि एक माह पूर्व बुआ के बेटे मुरली सिंह ने फोन किया। कहा कि चौरी के अवधेश सिंह पुराना मकान तोड़वा रहे थे, उसमें सात किलो चांदी निकली है, उसे खरीद लो। मुरली के बड़े भाई राज बहादुर सिंह के चार पहिया वाहन से 27 नवंबर की शाम गोपीगंज के एक ढाबा पर मेरे संग आए। वहां पर मेरे दो मित्र भी आ गए। कौलापुर ओवरब्रिज के पास झोले में ईं...