रामपुर, नवम्बर 14 -- रामपुर। राज्य कर विभाग की ओर से 27 करोड़ की जीएसटी चोरी में तीन फर्म के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमों की विवेचना अब क्राइम ब्रांच करेगी। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व शहर कोतवाली में राज्य कर उपायुक्त प्रथम डिवीजन संदेश कुमार जैन की ओर शहर के मोहल्ला खटकान निवासी हारिस व जिया के साथ ही अधिवक्ता समर्पण जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तीनों पर फर्जी तरीके से किरायानामा बनवाने के साथ ही धोखाधड़ी करने समेत जीएसटी के दस करोड़ 52 लाख रुपये जमा न करने का आरोप था। गंज थाने में उपायुक्त की ओर से पंखेवलान निवासी आकिल मियां, जिया व अधिवक्ता समर्पण जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में इन सभी पर आठ करोड़ 35 लाख की जीएसटी चोरी का आरोप है। अजीमनगर थाने में भी प्रधान सहायक आदित्य प्रताप सिंह ने रईस उद्दीन, बहरादुदीन व अन्...