कानपुर, नवम्बर 2 -- अश्लील वीडियो देखने की जांच चलने की बात कह बनाया दबाव पति को फोन पकड़ाया तो ठग ने स्विच आफ कर दिया मोबाइल कल्याणपुर ,संवाददाता। कल्याणपुर में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता शातिर ने ठगी के इरादे से एक महिला पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए उसकी जांच होने की बात कह कर दबाव बनाया। महिला के अपने पति से बात कराने पर शातिर ने मोबाइल बंद कर लिया। कल्याणपुर के आवास विकास में रहने वाला एक युवक नगर निगम की कूड़ा गाड़ी चलाता है। रविवार सुबह उसकी पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। बात करने वाले युवक ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। साथ ही युवक ने महिला पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए उसकी जांच चलने की बात कह कर दबाव बनाया। लेकिन आरोपों पर भड़की महिला ने युवक से ही सवाल करते हुए मोबाइल अपने प...