गंगापार, अक्टूबर 13 -- मेजा थाना क्षेत्र के अमिलहवा में एक मजदूरी करने वाले से क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर साइबर ठगों ने 17 हजार ऐंठ लिया। ज्यादा पैसे की मांग करने पर उक्त मजदूर ने अपने किसी मित्र से सलाह लिया तो साइबर ठगों की हकीकत पता चली, तब जाकर जान बची, नही तो उसकी हालत बेहद खराब हो गयी थी। रविवार को दोपहर हुए मामले में अमिलहवा के एक मजदूर के पास एक फोन कॉल मोबाइल पर आई। जिसमें काल करने वाले ने उक्त मजदूर को क्राइम ब्रांच लखनऊ का अधिकारी बताया। उसने मजदूर से कहा कि तुमने अपने मोबाइल से गंदी और अश्लील वीडियो देखा है। तुम्हारे पास अभी कुछ देर में थाने की पुलिस फोर्स पहुंच रही है जो तुम्हे लेकर जाएगी तुम तीन साल जेल में सड़ोगे। इससे बचना है तो तुम 50 हजार रुपये भेज दो। इसके साथ फोन करने वाले अधिकारियों ने बदल कर बारी बारी से धमकियां द...