मेरठ, जुलाई 4 -- साइबर अपराधियों से एक लाख एक हजार रुपये वापस कराए मेरठ, संवाददाता। साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधियों से एक लाख एक हजार रुपये की रकम वापस कराई है। मेडिकल जागृति विहार निवासी नरेश कुमार से साइबर फ्राड कर 76 हजार रुपये ठगे गए थे। साइबर टीम द्वारा 76 हजार रुपये की रकम वापस कराई है। वहीं, इसके अलावा नौचंदी निवासी प्रिंश शर्मा से साइबर ठगो ने 25 हजार रूपये ठग लिए थे। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल टीम ने 25 हजार रुपये की रकम वापस कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...