मेरठ, जुलाई 20 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुरा में बच्चों के विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। कंकरखेड़ा ग्राम मुरलीपुरा निवासी आशो पत्नी याकूब शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची उसने शिकायती पत्र देकर बतााया कि बीते कुछ दिन पहले बच्चों में कहासुनी को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। शुक्रवार को वह घर पर थी तभी पड़ोस का रहने वाला साहिल पुत्र तसव्वर तालिब व सलीम पुत्र खालिद और खालिद पुत्र रफीक सहित दो महिलाएं उसके घर पहुंची। गेट खुलते ही सभी ने उसके बेटे जुनैद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित महिला और उसका पति घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीट दिया। आसपास के लोगों ने दबंगों से बामुश्किल परिवार को बचाया। पीड़िता ने बताया कि पहले...