मेरठ, अक्टूबर 8 -- तीन साल में पांच से ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले मेरठ जनपद के 84 हजार वाहन चालकों की ट्रैफिक पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की है। मंगलवार को परिवाहन विभाग को सूची भेजी गई। चालान का जुर्माना जमा नहीं करने पर लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इस साल करीब सवा लाख वाहनों के चालान किए हैं। इनमें 84,259 वाहन चालक शामिल किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने जनपद में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वाहनों को जब्त कर अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। वाहनों पर जाति लिखने, काली फिल्म लाल ,नीली बत्ती और हूटर सायरन बजाने वाले 150 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि तीन लिस्ट तैयार कराई जा चुकी हैं। प्रत्येक लिस्ट ...