मेरठ, जुलाई 17 -- साइबर ठगों ने पीएनबी बैंक का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति को कॉल कर ठग लिया। ठग ने पीड़ित से कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड पर जुर्माना लग जाएगा। इससे बचना चाहते हैं तो एप डाउनलोड कर लो। गढ़ रोड स्थित सम्राट पैलेस निवासी ब्रिजमोहन ने बताया कि 11 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे उसके अकाउंट से दो लाख रुपए कट गए। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक आईडी से एक एप डाउनलोड किया था। एक लिंक भेजा ओपन करते ही खाते से कई बार में दो लाख रुपए कट गए। पीड़ित के कॉल करने पर नंबर बंद हो गया। साइबर थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, साइबर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव का कहना है कि ट्रांसफर रकम को वापस कराने के लिए बैंको में रिपोर्ट भेजी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...