मेरठ, जुलाई 17 -- नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहे पर फेरी लगाने वाले ब्रह्मपुरी निवासी युवक को पुलिसकर्मी ने डंडा मारकर घायल कर दिया। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी विपिन विक्की से वाइपर की फेरी लगाता है। बुधवार शाम वह हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचा तभी कावड़ियों के लिए किए गए वन वे में घुस गया। एक पुलिसकर्मी ने विपिन के सिर में डंडा मार दिया। उसका सिर फट गया। विपिन के सिर से खून निकलने पर पुलिसकर्मी उसे निकट के अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में उसे समझाकर घर के लिए रवाना कर दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक के शिकायत करने पर जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...