मेरठ, जून 22 -- कंकरखेड़ा पुलिस ने भाजपा पार्षद अशोक कुमार कन्नोजिया के मकान पर पथराव करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर चारों आरोपी टीपी नगर निवासी लविश यादव, वंश मालिक, यश चौधरी, अक्षय चौधरी उर्फ एसी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बीती 16 जून को रोहटा रोड फाजलपुर अनूपनगर सूर्या कालोनी वार्ड 25 के भाजपा पार्षद अशोक कुमार कन्नोजिया के मकान पर दो बाइकों पर पांच नकाबपोश युवकों ने उनके मकान पर पथराव कर दिया था जिससे मकान का मुख्य गेट टूट गया था। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि पार्षद के मकान पर पथराव नहीं करने गए थे। उधर, कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्याय...