मेरठ, मई 17 -- फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ीगेट पुलिस ने मारपीट फायरिंग करने वाले दो आरोपी श्याम नगर निवासी जावेद , शाहरुख को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 20 फुटा रोड निवासी सलमान ने दोनों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उधर, लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना हैं कि दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...