मेरठ, जुलाई 16 -- उज्जवल गार्डन निवासी रेश्मा पत्नी शहजाद ने बताया दो माह पहले एक प्लाट क्षेत्र के रहने वाले अजरूद्दीन से छह लाख 40 हजार रुपये में तय हुआ था। बयाने के तौर पर तीन लाख रुपये दिए थे। बाकी पैसे बैनामा करने पर तय हुआ था। आरोप है कि 30 जून को अजरूद्दीन ने एक लाख रुपये वापस कर प्लाट का बैनामा करने से इनकार कर दिया। मकान पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली सीओ आशुतोष कुमार का कहना है थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...