मेरठ, अप्रैल 14 -- मेरठ। सब-एरिया मुख्यालय के सामने सरधना रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। कंकरखेड़ा पलाईओवर के रास्ते पर 510 बेस वर्कशाप के पास यहां हाइटगेज लगाया गया है। इस रास्ते पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने के बाद उन्हें रुड़की रोड से डायवर्ट करना होगा। रुड़की रोड पर रैपिड रेल का कार्य शुरू होने के बाद माल रोड सहित छावनी के रास्तों पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। माल रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद वाहनों ने सब-एरिया कैंटीन और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट संस्थान के पास लगे हाइट गेज को टक्कर मारकर तोड़ दिया है। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है रविवार को आर्मी वर्कशाप पर हाईटगेज लगाया गया। इस कारण शामली करनाल रोड, एनएच-58 की तरफ से आने वाले भारी वाहन ट्रक, बस नो-एंट्...