मेरठ, मई 6 -- कोतवाली पुलिस ने बीरूकुंआ निवासी चंद्रशेखर गुप्ता की शिकायत पर उनके मकान की छत व दीवार में हथोड़े से तोड़फोड़ करने व सीसीटीवी कैमरे के तार काटने वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित चंद्रशेखर गुप्ता ने तहरीर में कहा है कि बीते 13 मार्च 2024 को टोनू पुत्र बबली उनके छत पर आकर तोड़फोड़ कर रहा था। छत पर पहुंचे तो वह धमकी देकर भाग गया। शिकायत पुलिस से भी की थी। कुछ समय बाद टोनू व उसका भाई राहुल फिर से छत पर तोड़फोड़ करने लगे। उन पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसके बाद ये लोग मकान की दीवारों में छेद करने लगे। उधर, कोतवाली थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...