मेरठ, जुलाई 1 -- मेडिकल थाना क्षेत्र के एसजी एस बैंकट हॉल के पास बीते शनिवार रात केएल स्कूल के शिक्षक पत्नी व बच्चों के साथ कार से घर लौट रहे थे। ब्रेंजा कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया और कार से खींचने का प्रयास किया। शिक्षक के शेार मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित शिक्षक ने एक सपा नेता पर आरोपियों की पैरवी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि दो दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। गढ़ रोड भागीरथी एनक्लेव निवासी कौशल वर्मा ने बताया कि वह केएल स्कूल में शिक्षक हैं। बीती 28 जून की रात वह पत्नी और बच्चों के साथ परतापुर से कार से लौट रहे थे। एसजीएस बैकट हॉल के पास पीछे से तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। कालियागढ़ी निवासी राहुल ने साथियों के साथ उन्हें कार से ख...