मेरठ, मई 21 -- रेलवे रोड पुलिस ने नामी कॉस्मेटिक कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बेचने के मामले में चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राइट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नकली क्रीम के 31 डिब्बे, 08 डिब्बे अलग बरामद किए हैं। तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि चौथा फरार है। तीनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, जबकि फरार दुकानदार की दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है। बेंगलुरु निवासी नयनतारा डेमी, सुमोन मांझी के साथ मेरठ पहुंची। उन्होंने बताया वह केविन केयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी में अधिकारी हैं। उन्होंने बताया रागा कंपनी के नाम पर मेरठ में नकली क्रीम बेचे जाने की सूचना पर रेलवे रोड पर पुलिस टीम के साथ एमएस कॉस्मेटिक की दुकान पर छापा मारा। रागा कंपनी के प्रोडेक्ट के नाम का दुरूपयोग कर नकली क्रीम, स्टीक...