मेरठ, जुलाई 11 -- डेरी संचालक पर मुकदमा वापस न लेने पर हमला कर उसके साथ मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए। रेलवे रोड मकबरा घोसियाना निवासी सुहैल ने बताया कि वर्ष 2023 में मकबरा निवासी चांद उर्फ चन्दू के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा वापस लेने का दबाब बनाने के लिए चांद उर्फ चन्दू,सिराज, रियाज उर्फ गब्बर ने उस पर हमला कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, रेलवे रोड थाना प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...