मेरठ, जून 2 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के अजराडा गांव के रास्ते पर पल्सर बाइक सवार तीन बदमाशों ने नर्सिंगहोम संचालक से आइफोन लूट लिया। अब्दुल समद पुत्र सलीम निवासी कांधला शामली ने तहरीर देकर बताया कि बीती 27 मई रात करीब एक बजे वह अपने पार्टनर इमरजेंसी में भर्ती मरीज से बात करते हुए जा रहे थे। उसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश पीछे से आए और आइफोन लूटकर भाग गए। अब्दुल समद ने बताया कि उनका मुंडाली में बिजनेस स्कूल भी है। वह प्रतिदिन वहां से अजराडा अपने नर्सिंगहोम पर आते हैं। उधर, लोहियानगर इंस्पेक्टर योगेश चन्द्र का कहना हैं कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...