मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ीगेट के शालीमार गार्डन में चोरों ने छत के रास्ते से एक खैराद मिस्त्री के घर में घुसकर करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। शालीमार गार्डन निवासी अलमास ने बताया कि वह खैराद मशीन पर काम करता है। उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई है। मंगलवार सुबह चार बजे वह घर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था। उसने बताया कि मकान के पीछे एक प्लाट है। प्लाट से चोर उसके मकान की छत पर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर एक सोने की अंगूठी, तांबे-पीतल के बर्तन और बच्चों के नए कपड़ों सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर सुभाष गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...