मेरठ, जून 17 -- मेरठ। पुलिस ने देर रात एक गोकश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हथियार और गोकशी के औजार बरामद हुए है। एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि देर रात भावनपुर पुलिस और स्वॉट टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किनानगर-लडपुरा मार्ग स्थित जंगल में गोकशी करने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। घायल बदमाश ने अपना नाम कायस्थ बड्ढा निवासी यामीन उर्फ टूचा बताया। बदमाश से तमंचा-कारतूस और गोकशी के औजार व पशुओं को बेहोश करने में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन भी बरामद किए। एसपी देहात ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरा...