मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। परतापुर और मुंडाली में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई। परतापुर में अछरौंडा स्थित कांच फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार को सांप ने काट लिया। वही दूसरी ओर मुडांली क्षेत्र के ग्राम कुढला में फरीद (28) की भी सांप के काटने से मौत हो गई। दोनों मामलों में परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना एक मुंडाली क्षेत्र के ग्राम कुंढला निवासी फरीद शनिवार को घर में सो रहा था। देर रात उसे सांप ने काट लिया। उसकी पत्नी अंजुम, बेटी फरहा और राबिया दूसरे कमरे में सो रहे थे। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक फरीद शहर में वेल्डिंग का काम करता था। रविवार देर शाम परिजनों ने शव को गांव में बने कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। घटना दो ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर एक निवासी राजेंद्र गुप्ता परताप...