मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रविवार रात सुर्री से फाइबर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग नहीं बुझी तो दमकल को सूचना दी। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। सराय बहलीम निवासी युसूफ फाइबर शीट का काम करते हैं। हापुड़ रोड पर दुकान खोल रखी है। रविवार शाम वह ठीक समय पर दुकान बंद कर घर लौट गए। रात करीब 11 बजे दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही युसूफ भी पहुंच गए। लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लोगों ने दमकल को सूचना दे दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक इलाके में अफरातफरी मची रही। आग की वजह आतिशबाजी में छोड़ी जाने वाली सुर्री बताई जा रही है। कहना इनका... हापुड़ रोड पर दुकान में आग लगी थी जिसमे फाइबर का सामान...