मेरठ, मई 26 -- मेरठ। ब्रह्मपुरी के माधवपुरम सेक्टर तीन में एक विवाह मंडप में बारात में आए चार बारातियों के टेम्पो में तोड़फोड़ कर दी। विरोध पर बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की बेटी की शिकायत पर चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी विभोर ने बताया कि 23 मई की रात करीब 11 बजे एक विवाह मंडप में बारात आई हुई थी। सेक्टर तीन में खड़े टेम्पो में बारात में आए चार लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। विरोध किया तो वे गोली गलौज पर उतर आए। विभोर ने बताया उसके पिता विनोद ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट व गालीगलौज की गई। ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर का कहना हैं सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...