मेरठ, मई 12 -- नौचंदी थाना क्षेत्र के नई सड़क शास्त्री नगर के पास रविवार को एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को देखकर राहगीरो की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आस पड़ोस के लोगों की पूछताछ की,लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। उधर, नौचंदी थाना प्रभारी इलम सिंह का कहना है कि मृतक भिखारी बताया जा रहा है,शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...