मेरठ, जुलाई 21 -- मेरठ। लोहिया नगर क्षेत्र के नौगजा पीर के पास आमने-सामने से आ रही दो स्कूटी आपस में टकरा गई। इसमें दोनों स्कूटी सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूट डायवर्जन किया गया है। हापुड़ रोड गांव बिजौली निवासी आनंद त्यागी अपने गाजियाबाद मोरटा निवासी रिश्तेदार राकेश त्यागी के साथ स्कूटी से शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे मेरठ से गांव लौट रहा था। जैसे ही उनकी स्कूटी नौगजा पीर के सामने पहुंची तो सामने से तेज गति से आ रही दूसरी स्कूटी उनकी स्कूटी से टकरा गई। दूसरी स्कूटी पर मोहम्मद मुनसब व नाजिम निवासी ताला फैक्ट्री सवार थे। हादसे में दोनों स्कूटी सवार चारों लोग घायल ह...