मेरठ, मई 10 -- ब्रहमपुरी पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले आरोपी यश शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के चोरी का मोबाइल बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार रात शिवशक्ति नगर निवासी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि परिवार के साथ सो रहे थे। मकान का दरवाजा खुला हुआ था। घर में किसी के आने आहट लगी, तो आंख खुल गई। पड़ोसी यश शर्मा मेरे मकान में घुसा हुआ। जिसने दराज से 17 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल चोरी कर भाग निकाला। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाते हुए दिखा। रविवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कृषि कार्यालय के पास गिरफ्तार कर लिया। उधर, ब्रहमपुरी रमाकान्त पचौरी का कहना है कि आरोपी यश को न्यायलाय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...