मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ, संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार के एक कारोबारी से जमीन के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। आरोपी करीब आठ लाख कीमत की ज्वैलरी भी ले गए। ज्वैलरी की भी पेमेंट नहीं दी। जब रकम का तकादा किया तो कारोबारी को हत्या की धमकी देने लगे। पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। सोतीगंज निवासी संदीप रस्तौगी पुत्र सुरेश चंद रस्तौगी ने तहरीर में बताया कि शहर सर्राफा बाजार में उनकी मैसर्स न्यादरमल सुरेशचंद के नाम से प्रतिष्ठान हैं। दौराला मटौर निवासी मुकेश चौहान का पांच साल से उनके यहां आना जाना है। उसने ब्रजपाल से मुलाकात कराई। मुकेश ने बताया कि वीरसैन की कुछ जमीन मटौर में मौजूद है। मुकेश व ब्रजपाल के कहने पर इस जमीन का सौदा कर लिया। अलग-अलग अकाउंट में करीब 50 लाख रुपए बतौर बयाना डल...