मेरठ, फरवरी 27 -- भावनपुर, संवाददाता। सिसौली बिजलीघर से अवर अ​भियंता रामेंद्र कुमार, टीजी टू रोहित नेगी टीम के साथ बकाया बिल की वसूली करने पचगांव पहुंचे। गांव निवासी नरेश पुत्र होराम के उपर 31 हजार 435 रुपए का बकाया बिल है। वसूली के लिए टीम जब उसके घर पहुंची तो नरेश का पुत्र सचिन अपने सा​थी रोहित, बिटटू व कुछ अज्ञात युवकों के साथ टीजी टू का कॉलर पकड़ते हुए गाली-गलौच करने लगा। जब टीम ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने उनके हाथ से सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। विद्युत विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। भावनपुर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि अवर अ​भियंता की ओर से दी तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर...