मेरठ, मई 10 -- मेरठ। इंचौली के लावड़ इलाके में प्रशिक्षु दरोगा पर हमले के आरोपियों ने थाना पुलिस पर घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना से संबंधित वीडियो लेकर शुक्रवार को परिजनों ने भीम आर्मी पदाधिकारी के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। इंचौली के लावड़ चौकी क्षेत्र के खारी कुआं निवासी सुशील की पत्नी कविता ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। कविता ने बताया बुधवार को उसके पति सुशील का भाई अनिल के साथ विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान फैंटम से गुजर रहे दो दरोगा वहां पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने बिना कोई बात सुने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों की मां बचाने आई तो उन्हें भी मारापीटा। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरा तो थाने से पुलिस बुला ली। महिला ने आरोप लगाया पुलिसकर्मियों ने घर के पुरुष...