मेरठ, फरवरी 17 -- मेरठ, संवाददाता। मेडिकल क्षेत्र में शास्त्रीनगर कुटी चौराहे के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की गर्दन, कान और अंगुली कट गई। हादसे के बाद युवक, बाइक पर सवार पत्नी और बच्चों के साथ सड़क पर गिर गया। मौके पर पहुंचे हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन के सदस्यों ने घायल को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। लिसाड़ीगेट तारापुरी आरा मशीन वाली गली निवासी 32 वर्षीय साजिद रविवार शाम पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से किठौर शादी सामारोह में शामिल होने जा रहा था। कुटी चौराहे पर पहुंचा तो अचानक चाइनीज मांझे ने साजिद की गर्दन को चपेट में ले लिया। हाथ से मांझा पकड़ने की कोशिश में साजिद की अंगुली भी काट गई। इस बीच बाइक अनियंत्रित हो गई और वह पत्नी और बच्चों के साथ खून में लथपथ होकर सड़क पर...