मेरठ, जुलाई 6 -- लव मैरिज के कुछ सालों बाद अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पति के शव को फंदे से लटकाकर घटना को खुदकुशी का रूप देने का भी पत्नी पर आरोप लगाया गया है। मृतक की मां लगभग डेढ़ महीने से नौचंदी थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। नौचंदी थाना क्षेत्र के रंगोली मंडप के पास मलिन बस्ती निवासी वृद्ध महिला चुन्नी ने एसएसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके बेटे संतोष ने मलिन बस्ती की ही रहने वाली युवती रेखा से लव मैरिज की थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद रेखा के एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध हो गए। संतोष पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करता था तो पत्नी और उसके भाई संतोष ...