मेरठ, जून 24 -- झूठे मुकदमें फंसाने के लिए सुनार ने खुद की फायरिंग पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज देखकर किया खुलासा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गिरफ्तार मेरठ, संवाददाता। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के सूर्यापुरम कॉलोनी में रहने वाले सुनार के घर के बाहर खड़ी कार में बाइक सवार दो युवकों से साइड लगने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दोनों युवकों को फंसाने के लिए सुनार ने मकान के बाहर पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर खोखे डाल दिए। पुलिस कंट्रोल रूम पर फायरिंग की सूचना दी। पुलिस की छानबीन में सुनार खुद फायरिंग करते सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। दिल्ली रोड सूर्यापुरम निवासी सोनू वर्मा का सुनार का कारोबार है। रविवार देर रात बाइक सवार लखन और रिषभ से कार में साइड लगने को लेकर कहासुनी हो गई थी। बाइक सवार दोनों युवकों को फंसाने के लिए सुनार सोनू वर्मा न...