मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ, संवाददाता। साकेत चौराहे से इंचौली के गांव सैनी जा रही बुजुर्ग महिला से ऑटो में सवार महिला ने नशीला पदार्थ सुंघाकर सोने के कुंडल, गले में पड़ा पेंडल व एक हजार रुपये लूट लिए। डेयरी फार्म तिराहे के पास महिला टेम्पो से उतर गई। पीड़िता की शिकायत पर इंचौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। सैनी गांव निवासी विपिन ने बताया बुधवार सुबह उसकी मां प्रकाशी मेडिकल अस्पताल से दवाई लेने घर से गई थीं। देर शाम तक वह घर नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की। शाम को प्रकाशी घर की गली में लड़खड़ाती हुई आती दिखाई दीं। परिजन उन्हें डाक्टर के यहां लेकर गए। डाक्टर ने बताया कि इन्हें नशा दिया गया है। बाद में प्रकाशी ने बताया कि वह जिस ऑटो में सवार हुई थी उसमें एक अन्य महिला सवार थी। डेयरी फार्म तिराहे के पास उस महिला ने धोखे ...