मेरठ, फरवरी 23 -- मेरठ, संवाददाता। टीपीनगर की संजय कालोनी आस्था हॉस्पिटल वाली गली की रहने वाली एक युवती की बहन डेढ़ लाख रुपए की सोने की चेन के साथ लापता हो गई। पीड़िता अनीता पत्नी अमित ने तहरीर में बताया कि शनिवार शााम करीब छह बजे उसकी छोटी बहन अंजली लापता हो गई। उसने डेढ लाख कीमत की सोने की चेन गले में पहनी हुई है। पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि उसको शक है कि कोई उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उधर, टीपीनगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...