मेरठ, अप्रैल 20 -- मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर जुर्रानपुर फाटक के पास शनिवार शाम करीब सात बजे फाटक बंद होने से भीषण जाम लग गया। करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। रात 11 बजे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सकी। शनिवार को जुर्रानपुर फाटक बंद हो गया। आधे तक फाटक बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सड़क के दोनों ओर ट्रक फंस गए और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रैफिक पुलिस ने मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का कार्य चलने के कारण अधिकांश वाहन बिजली बंबा बाईपास से गुजरते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...