मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ , संवाददाता। फलावदा के रहने वाले रविन्द्र सैनी ने बुधवार डायल 112 पर लावड़ जलालपुर के पास दो बाइक चार बदमाशों द्वारा बाइक लूटने की सूचना दी। सूचना पर इंचौली व स्वाट टीम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस टीम के जांच पड़ताल में लूट की सूचना झूठी निकाली। पुलिस ने आठ घंटे के अंदर घटना खुलासा कर दिया। जानकारी के मुताबिक फलावदा ग्राम मोजीपुरा निवासी रविन्द्र सैनी ने बुधवार दोपहर को इंचौली ग्राम लावड़ जलालपुर उलखपुर रोड दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों द्वारा गन पाइंट पर बाइक लूट की सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो मामला झूठा पाया गया। जब सख्ती से पूछताछ की तोा रविन्द्र ने बताया कि उसका अंकुश उर्फ बाटू पुत्र सतीश निवासी ग्राम नंगला शेखू थाना इंचौली से पैसे का लेनदेन था। मैने पहले अंकुश उर्फ बाटू के साथ काम किया था। अंकुश गुडग...