मेरठ, दिसम्बर 30 -- लोहियानगर के फतेहउल्लापुर में सोमवार शाम घर में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर लीक होने से आग गई। परिवार के लोग जान बचाकर मकान से बाहर आ गए। पड़ोस में रहने वाले तीन व्यक्ति आग बुझाने मकान पर पहुंचे। आग बुझाने में तीनों झुलस गए। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फतेहउल्लापुर 60 फुटा रोड निवासी साजिद के मकान में सोमवार शाम गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई। घर मौजूद महिलाओ में चीख पुकार मच गई। कमरे में आग फैलने लगी। पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। पड़ोस में रहने वाले इकबाल, इरफान और इस्लाम ने आग बुझाने का प्रयास किया। तीन झुलस गए। फायर बिग्रेड और पुलिस के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। पीड़ित साजिद ने बताया आग लगने से लाखों का घेरलू सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...