मेरठ, जुलाई 10 -- ऑनालाइन सट्टा खिलाने वालो दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस टीम ने मौके से लैपटॉप मोबाइल सट्टे की पर्ची बरामद हस्तिनापुर , संवाददाता। नगर में एक सट्टा कारोबारी के यहां पुलिस ने छापा मारकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। उसके घर से कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल व अन्य दस्तावेज भी बरामद होना बताया जा रहा है। उक्त कारोबारी का सारा कार्य ऑनलाइन होता था। बताया जा रहा है कि पुलिस कारोबारी की भाजपा झंडा लगी गाड़ी को भी थाने पर ले आई है। थाना पुलिस ने बुधवार को नगर की न्यू ब्लाक कालोनी निवासी सुब्रत वाला, के आवास पर छापा मारा। जिसमें सट्टे का कारोबार होना बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि तलाशी में पुलिस ने उस मकान से लैपटॉप , कंप्यूटर , प्रिंटर , मोबाइल , कई कैलकुलेटर, पर्चियां , रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेज भी बरामद किए ...