मेरठ, दिसम्बर 24 -- लोहियानगर पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का खुलासा किया है। गैंग ने पशु व्यापारी को शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। महिला समेत दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं, मुख्य आरोपी समेत दो फरार हैं। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया पिलखुवा निवासी पशु व्यापारी के फोन पर एक सप्ताह पहले मिस कॉल आई। व्यापारी ने कॉल बैक की तो महिला बोली और रॉन्ग नंबर कह फोन काट दिया। कुछ देर बाद उसी महिला की कॉल आई। दोनों में बातचीत शुरू हो गई। जिस महिला से बात हो रही थी, वह सरधना की रहने वाली थी। महिला उससे मिलने का दबाव बनाने लगी। 22 दिसंबर को बात होने के बाद पशु व्यापारी मिलने लोहियानगर आया तो यहां एक मकान में अश्लील वीडियो बना ली गई। इस मकान का मालिक सागर भारती, जो हिस्ट्रीशीटर था, महिला के भाई अंकित और एक अन्य युवक अंकित नि...