मेरठ, जुलाई 17 -- लालकुर्ती थाना क्षेत्र के छोटा बाजार में बुधवार रात दूध कारोबारी के मकान के अंदर मंदिर में रखे दीए से आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। परिजनों ने भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लालकुर्ती छोटा बाजार स्थित बकरी मोहल्ला में विकलांग पंकज यादव का परिवार रहता है। मकान में नीचे के हिस्से में छोटा भाई बॉबी परिवार के साथ रहता है। प्रथम तल पर पकंज यादव पत्नी और दो बेटी व एक बेटे के साथ रहता है। बुधवार रात घर के मंदिर में जल रहे दीए से कपड़े ने आग पकड़ ली। पकंज की पत्नी किचन में खाना बनी रही थी। बच्चे दूसरे कमरे में बैठे थे। चंद मिनटों में ही आग ने पूरे कमरे को चपेट ले लिया। आग की लपटें देख पड़ोसियों...